Ticker

6/recent/ticker-posts

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में हुआ सर्जनात्मक कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में हुआ सर्जनात्मक कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में आज एक कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगर के सात विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने रंगों और चित्रों से सजी सुंदर कलाकृतियों द्वारा सभी का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में कुल 122 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें फ़र्स्ट स्टेप स्कूल ,आदित्य पब्लिक स्कूल ,सेंट मेरी किड्स ,नेशनल पब्लिक स्कूल ,हाई होप्स स्कूल ,न्यू लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल ,खालसा पब्लिक स्कूल ,आशा मॉडर्न स्कूल,यूनिक किड्स ,ऑरेंज डेल ,ब्लूमिंग बड्स ,न्यू लिटिल एंजेल स्कूल,ओलिफेंट स्कूल से ,सहारनपुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल रहे।जिसमें ग्रुप ए का विषय दिए गए चित्रों में रंग करना, ग्रुप बी का विषय मछलीघर तथा पसंदीदा कार्टून का चित्र बनाना, ग्रुप सी का विषय राष्ट्रीय पक्षी का चित्र बनाना, ग्रुप डी का विषय परिदृश्य तथा मंडाला चित्र बनाना था,सभी विद्यालयों से आए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की कल्पनाशक्ति और रंगों की अभिव्यक्ति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक एवं अध्यापक-अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर  आर्ट स्टूडियो की प्रबंधक श्रीमति ज्योति जी तथा  महिला जागृति  मंच की अध्यक्ष श्रीमति आशु जी तथा सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति दीपाली गुप्ता ने प्रतियोगिता में ग्रुप ए में प्रथम स्थान  जेन, द्वितीय स्थान आधया राठौर एवं तृतीय स्थान ज़ुनेर तथा सांत्वना पुरस्कार अनाया को प्राप्त हुआ,ग्रुप बी में प्रथम स्थान  रेयांश तोमर, द्वितीय स्थान रितेश, तृतीय स्थान समृद्धि तथा सांत्वना पुरस्कार जैनाब को प्राप्त हुआ,ग्रुप सी में प्रथम स्थान आद्या, द्वितीय स्थान आसमा, तृतीय स्थान अर्णव प्रजेश को प्राप्त हुआ,ग्रुप डी में प्रथम स्थान अर्थ त्यागी, द्वितीय स्थान धानवी तृतीय स्थान वैशाली सैनी  को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। तथा सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों ने विद्यालय प्रांगण का भ्रमण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सरसावा में श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया