अलग अलग मामलों में 5 गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश
बेहट-सहारनपुर-मुकदमे में नामजद फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो लोगो को भी 2 अवैध छुरे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किए हैं।
कोतवाली बेहट निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि गश्त के पुलिस ने गश्त के दौरान मुकदमें में नामजद फरार चल रहे कल्लू पुत्र इरशाद निवासी गांव चांडी, अमित कुमार पुत्र हरपाल निवासी गांव भाकरोड , अशरफ पूत्र तुफैल निवासी गांव जनधेड़ी पठानपूरा को उनके घरों से गिरफतार किए है। उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान ही चिम्माबास जलालिया ईदगाह के पास से सलमान पुत्र शफीक व आमिर पुत्र नफीस निवासीगण गांव पिठौरी को 2 अवैध छुरे सहित गिरफतार किए है। पुलिस ने सभी आरोपीयो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए चलान कर दिए है भेज दिया है। पुलिस टीम में शामिल इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार एसएसआई मोहर सिंह, उप निरीक्षक विपिन मलिक,।संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन आर्य, कांस्टेबल मोहित धामा,कुलदीप कुमार शामिल रहे।रिपोर्ट-शेख़ परवेज़ आलम

0 टिप्पणियाँ