ग्रीन फील्ड अकादमी नानौता के स्काउट्स ने जम्बूरी में दिखाया बहतरीन प्रदर्शन
रिपोर्ट सुहैल खान
लखनऊ-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित 19वीं नेशनल जम्बूरी में ग्रीनफील्ड अकैडमी ननौता सहारनपुर के स्काउट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। 61 वर्षों बाद आयोजित इस भव्य जम्बूरी में दुनिया के कई देशो से आए युवाओं के बीच ग्रीन फील्ड के बच्चों ने अनुशासन, निपुणता और उत्कृष्ट प्रस्तुति से विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
वैश्विक युवा संगम का अद्भुत दृश्य19वीं नेशनल जम्बूरी में भारत के विभिन्न राज्यों से आए 33,000 से अधिक स्काउट्स–गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स के साथ-साथ मालदीव, नेपाल, श्रीलंका और सऊदी अरब सहित एशिया–प्रशांत क्षेत्र के 1,500 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जम्बूरी परिसर सांस्कृतिक विविधता, पारंपरिक व्यंजनों, लोक संगीत, भव्य परेड, ड्रोन शो और अंतरराष्ट्रीय सौहार्द के माहौल से सराबोर रहा।युवा सुरक्षा और तकनीकी ज्ञान का केंद्र बना यूपी पुलिस मंडप कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा उत्तर प्रदेश पुलिस का हाई–टेक सुरक्षा मंडप, जहाँ युवाओं को अपराध रोकथाम तकनीक, साइबर सुरक्षा, अग्निशमन, कमांडो एवं एंटी–टेरर ऑपरेशंस का प्रत्यक्ष अनुभव कराया गया।मिशन शक्ति और महिला सुरक्षा से जुड़े सत्रों ने प्रतिभागियों को जागरूक और सशक्त किया। नेतृत्व और सेवा की भावना का विकास-जम्बूरी के दौरान सुरक्षा बलों, यूपी पुलिस, एसटीएफ और अभियोजन विभाग में करियर संभावनाओं पर विशेष सत्र आयोजित हुए, जिनसे युवाओं में राष्ट्र–सेवा, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना मजबूत हुई।विभिन्न देशों के युवा एक–दूसरे से संवाद स्थापित कर वैश्विक मित्रता और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देते नज़र आए। ग्रीन फील्ड अकादमी, नानौता की प्रिंसिपल श्रीमती कुमुद पुंडीर ने जम्बूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि“स्काउटिंग बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व, सेवा और आत्मविश्वास का विकास करती है। हमारे स्काउट्स ने राष्ट्रीय मंच पर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।” स्काउट्स की उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिभावकों और शिक्षकों ने इस सफलता को प्रेरणादायक बताया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की,

0 टिप्पणियाँ