Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रतियोगिताएं युवाओं, बच्चों के लिए प्रेरणादायक होती है-चौ नीरपाल सिंह

प्रतियोगिताएं युवाओं, बच्चों के लिए प्रेरणादायक होती है-चौ नीरपाल सिंह

रिपोर्ट मनोज कश्यप

मोदीनगर- गांधी ग्राउंड, मोदीनगर में आयोजित "श्री गुरु तेगबहादुर स्मृति दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह एवं मोदीनगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं, बच्चों के लिए प्रेरणादायक होती है। बालक बालिका दौड़ प्रतियोगिता से बच्चों में उत्साह बढ़ेगा।में आयोजक कमेटी मातृ भूमि सेवा संघ को बधाई और धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन किया। मोदीनगर नगर पालिका के चेयरमैन विनोद वैशाली व राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता दीपक चौधरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत मिश्रा ने कहा कि खेलो में बच्चों का भविष्य सुरक्षित है। खेलो के आयोजनों से बच्चों में खेलो के प्रति जागरूकता आती है। उन्होंने कहा कि खेलो के लिए हमारा पूरा सहयोग रहेगा।प्रतियोगिता के संयोजक विकास भारतीय और उनकी टीम ने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों का अभिवादन किया।इस दौरान दुर्गा प्रसाद शर्मा, पुरु चौधरी, उपेन्द्र चौधरी,मोनू चौधरी,मोहित सोनी, नीरज शर्मा, डॉ रूपा त्यागी, पवन शर्मा,पवन चौधरी,राजीव कुमार, अविनाश झा,उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डीएम की अध्यक्षता में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक