विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी के द्वारा निकाली गई एड्स जागरूकता रैली
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मे जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वाधान मे आज जिला चिकित्सालय स्थित टीबी सेनेटारियम के सभागार मे स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं को एच आई संक्रमण कैसे हो सकता है और एड्स से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए इसकी जानकारी एक देने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर एन सी सी कैडेट्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक एड्स जागरूकता रैली को रवाना किया
विश्व एड्स दिवस के इस वर्ष के थीम "बाधाएं होंगी दरकिनार -एच आई वी और एड्स पर होगा सशक्त प्रहार " बोलते हुऐ शहर के विभिन्न क्षेत्रो से होते हुऐ वापिस जिला क्षय रोग कार्यालय वापिस पहुंचे रैली शुरू होने से पहले छात्र छात्राओं, एन जी ओ आदि को सम्भोधित करते हुऐ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीण कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह ने एड्स से बचाव कि जानकारी देते हुऐ कहा की जिले के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रो पर एड्स की मुफ्त जाँच की सुविधा उपलब्ध है एवं एड्स पाये जाने पर सहारनपुर के जिला चिकित्सालय मे ए आर टी सेंटर के माध्यम से दवा भी दी जाती है जिससे मरीज़ को एड्स की बीमारी से ज्यादा नुकसान ना हो और उसकी इम्युनिटी बनी रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा कपिल देव, टीबी सेनेटारियम के अधीक्षक डा अखिल टंडन, चिकित्साधिकारी डा रजनीश, दिशा कलस्टर के डाटा एंट्री आपरेटर संदीप कुमार, मुकेश,परवेंदर, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ