Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- बीएलओ की लगातार हो रही मौतों के विरोध में आज सहारनपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। प्रदेश स्तर पर घोषित इस कार्यक्रम के तहत सहारनपुर जिला इकाई ने मृत बीएलओ को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।

हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर आज जिला अध्यक्ष संजय कुमार जैन के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा  के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि अब तक 25 से अधिक बीएलओ एसआईआर प्रेशर और कार्यस्थलीय तनाव के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन सरकार और चुनाव आयोग इस पर मौन है।राज्यसभा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह के बयान को पढ़ते हुए जिला इकाई ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ एक साजिश है।उन्होंने कहा  "बीएलओ मशीन नहीं इंसान हैं, लेकिन सरकार उन्हें मानसिक तनाव, भय और लगातार दबाव में काम करने को मजबूर कर रही है। यह चुनाव सुधार नहीं बल्कि क्रूरता और तानाशाही है।"सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भाजपा सरकार बिना संसाधन, बिना तैयारी और बिना समय सीमा के बीएलओ पर असंवैधानिक दबाव बना रही है, जिसके कारण कई अधिकारी हृदयघात, अवसाद और तनाव के चलते असमय मौत का शिकार बने। सभा में यह भी कहा गया कि अब तक किसी मृत बीएलओ के परिवार को मुआवजा, सहायता या न्याय तक नहीं मिला है, जो स्थिति को और चिंताजनक बनाता है।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि बीएलओ की मौतों की उच्च स्तरीय जांच हो,मृतक परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए एसआईआर प्रक्रिया तत्काल रोककर समीक्षा की जाए  बीएलओ को सुरक्षा, समय-सीमा और संसाधन उपलब्ध कराए जाए सभा में ज़िले के कई पदाधिकारी, संजय कुमार जैन डीके शर्मा,आदित्य गर्ग, डॉ भोपाल सिंह,डॉक्टर मुर्तजा,राजेश तायल ,अमजद खान,शहजाद,हरपाल सिंह , संजीव दत्त शर्मा, धर्मपाल सिंह ,सुशील जैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला इकाई ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बीएलओ की मौतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि सभा