जंगल से चारा लेने के लिए जा रही दो महिलाओं की एक तेज रफ्तार कार से जोरदार टक्कर,मौके पर ही मौत
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
घटना दिल्ली यमनोत्री हाइवे पर गांव जन्धेडा समसपुर के पास की है।सोमवार दोपहर को पशुओं के लिए जंगल से चारा लेने के लिए जा रही दो महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि महिलाऐं कई फुट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।दोनों मृतक महिलाओं की पहचान गांव जन्धेडा समसपुर निवासी सलेलता पत्नी सतीश व सुशीला पत्नी रमेश के रूप में हुई।घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया।घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।हादसे की खबर सुनकर मृतक महिलाओं के परिजनों में कोहराम मच गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शवों को हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर आनन फानन में एसडीएम श्वेता पांडे, सीओ नकुड़ चित्रांशु गौतम व कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश चन्द्र गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन जाम खोलने को तैयार नहीं हुए।स्थानीय विधायक देवेंद्र निम भी मौक़े पर पहुँचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा और कार चालक के ख़िलाफ़ कार्रवाही की माँग पर अड़े रहे।।दोपहर एक बजे से लगाया जाम एसडीएम श्वेता पांडे के उचित आश्वासन के बाद क़रीब चार बजे जाम खोला गया।जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाही में जुट गई है।


0 टिप्पणियाँ