Ticker

6/recent/ticker-posts

एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए पीडीए गठबंधन की भूमिका अहम होगी-फैसल सलमानी

एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए पीडीए गठबंधन की भूमिका अहम होगी-फैसल सलमानी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए पीडीए गठबंधन की भूमिका अहम होगी जिसके लिए सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में की जान से जुट जाएं। पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत के अंतर्गत आज नूर बस्ती मैं हुई

फैसल सलमानी लोगों से चर्चा कर रहे थे उन्होंने कहा कि आज दलित पिछड़े व अल्पसंख्यकों के अधिकारों  छीनने  का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इन वर्गों को उनके अधिकार दिलाने का अभियान शुरू किया है ताकि उपेक्षित वर्गों को उनका हक मिल सके। ने कहा कि आजादी के पश्चात दलित अल्पसंख्यक एवं पिछड़े केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल होते रहे हैं उन्हें उनका अधिकार नहीं दिया है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान में सभी को समान अधिकार देने का काम किया गया था लेकिन किसी भी सरकार ने उनका अधिकार उन्हें देने का काम नहीं किया जिस कारण आज वह हर तरह से अपेक्षित है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सभी मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमें इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए  पीडीए गठबंधन को मजबूत करना होगा जिससे सभी वर्गों को एकजुट कर उन्हें सत्ता में बराबरी की हिस्सेदारी दी जा सके जा सके। उन्होंने कहा कि वंचित समाज को हमें एकजुट करने के लिए पीडीए गठबंधन बनाया गया है हम सब का दायित्व है कि इस गठबंधन को और अधिक मजबूत बनाएं और लोकसभा चुनाव में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ सके। पखवाड़ा जन पंचायत के दौरान हसीन कुरैशी चौधरी असलम मोहम्मद बिलाल मुन्ना शमशाद इश्तियाक कौसर काशिफ जहीर विशाल आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रेलकर्मियों का 48 घंटे का उपवास समाप्त