Ticker

6/recent/ticker-posts

संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार दिए हैं-श्रीमती श्वेता सैनी

संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार दिए हैं-श्रीमती श्वेता सैनी

 हमारा संविधान दुनिया का श्रेष्ठ संविधान है-डॉ शालू भूर्यान

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है हम संविधान का पालन करते हुए एकता प्रेम का संदेश दें और देश की सेवा करें।

प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष हर्षोल्लास से मनाया गया।छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत सभी को भावविभोर कर दिया।स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि 15 अगस्त1947 को आज़ादी हासिल करने के बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा अपना संविधान देश में लागू हुआ था इसलिए हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं।उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हम संविधान का पालन करते हुए एकता और प्रेम संदेश दें और देश की सेवा करें।प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का श्रेष्ठ संविधान है।कोई भेदभाव ऊँचनीच संविधान में नहीं रखी गई और यही बात हमारे देश और संविधान को विशेष बनाती है।

स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि जितना खूबसूरत हमारा देश है उतना ही हमारा संविधान भी है।संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार दिए हैं।उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्था में राष्ट्रीय त्यौहारों पर केवल सुंदर कार्यक्रम ही नहीं करते बल्कि छात्र छात्राओं को अपने देश और संविधान के बारे में भी बताते हैं ताकि भविष्य में वह ज़िम्मेदार नागरिक बन कर देश और समाज के विकास के लिए कार्य कर सकें।उन्होंने कहा कि आज जो बच्चे हैं वही कल के भारत का भविष्य हैं।यदि बच्चे देश और संविधान को समर्पित होंगे तो निश्चित रूप से देश उन्नति करेगा।श्रीमती मोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि भारत अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाला देश है।यहाँ हर देशवासी अपने देश से प्यार करता है।आज मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति देखकर बेहद ख़ुशी हुई है।जिस प्रकार अनुशासन के साथ बच्चों ने कार्यक्रम किए वह अद्भुत है।यह बच्चे निश्चित रूप से अपने देश के संविधान का भी इसी प्रकार पालन करेंगे।इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ़ छात्र छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन