Ticker

6/recent/ticker-posts

जमाल साबरी एडवोकेट के चैम्बर पर मनाया गया संविधान दिवस

जमाल साबरी एडवोकेट के चैम्बर पर मनाया गया संविधान दिवस 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जिला अध्यक्ष/सपा नेता जमाल साबरी एडवोकेट के चैम्बर सिविएस कोर्ट सहारनपुर में संविधान दिवस मनाया गया।

संविधान दिवस पर बोलते हुए जमाल साबरी एडवोकेट पूर्व संयुक्त सचिव सहारनपुर अधिवक्ता ऐसोसिएसन ने कहा कि यह दिवस हमे यह भी याद दिलाता है कि हमारा संविधान विभिन्न, धर्मो भाषाओं और संस्कृतियों वाले करोड़ो लोगों को एकता के धागे में पिरोता है संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य प्रत्येक नागरिका में संवैधानिक मूल्यों - न्याय स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देता है।देश के हर नागरिक के लिए यह गर्व का दिन है देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम लोग इस उत्सव को पूरे जोश के साथ मनाये देश के आजाद होने के बाद हर भारतीय नागरिक को संविधान द्वारा उसे दिये गये मौलिक अधिकारों का आनन्द लेते आ रहे है लेकिन हमे इसके साथ-साथ देश के कानून का पालन करने और संविधान में दिये गये मौलिक कर्तव्यों को निभाने का भी संकल्प लेना चाहिए अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुऐ ही हम देश को विकास की उचाई पर ले जा सकते है। हम आधुनिक भारत का सपने देखने वाले बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेड‌कर जी संविधान निर्माता को नमन करते है संविधान दिवस मानने वाले में राव खालिद एड, मौ शाहजमा एड,अभिषेक एड,अदिति सिंह पंवार एड, साकिर एड,सागर एड, मो० सादिक एड, रुमन लाम्बा एड, साकिब एड, सोनू एड,सर्वजीत एड,नफीस एड, सन्दीप पंवार,फैसल एड, विकास एड,नोशाद एड, उदय,आशु कुमार, अरहान अली आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारा संविधान केवल कानून का एक संग्रह नहीं है यह भारत की आत्मा का प्रतिबिंब है-डॉ कुदसिया अंजुम