Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर विधायक श्री राजीब गुंबर के आश्वासन पर शहर के निजी चिक्तिसको ने वापस ली हड़ताल

 नगर विधायक श्री राजीब गुंबर के आश्वासन पर शहर के निजी चिक्तिसको ने वापस ली हड़ताल

महापौर डॉ अजय सिंह ने कहा-जल्दी होगा अस्पतालो की बिजली समस्याओं का समाधान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -पिछले लगभग एक महीने से बिजली समस्याओं से जूझ रहे शहर के निजी चिक्तिसको ने आज आईएमए अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद और यूपी नर्सिंग होम एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ महेश चंद्रा  के संयुक्त नेतृत्व में माननीय नगर विधायक श्री राजीव गुंबर और महापौर डॉ अजय सिंह  से मुलाक़ात की और अपनी बिजली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।और नगर विधायक को विज्ञापन सौंपा।

आईएमए अध्यक्ष डॉ कलीम अहमद ने नगर विधायक को ज्ञापन देते हुए बताया कि शहर के निजी अस्पतालों के बढ़े हुए बिजली बिलो की समस्याओं को सुलझाने में बिजली विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से शहर के चिकित्सकों में रोष है और जल्दी ही इसका कोई समाधान नही निकला तो निजी अस्पतालो पर चिकित्सक स्वयंम ताला बंदी करके कार्य बहिष्कार करने को मजबूर हो सकते है।जिससे होने वाली समस्याओं के लिए बिजली विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार  होंगे।यूपी नर्सिंग होंम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ महेश चन्द्रा ने बताया कि अस्पतालो की बिजली दरे बिना किसी पूर्व सूचना के कई गुना तक बढ़ा दि गयी है और पिछले एक साल के बिलो पर अतिरिक्त चार्ज लगा दिया गया है साथ ही सेक्युरिटी मनी भी ज्यादा ली जा रही है ,इसमें बढ़े हुए बीजली बिलो की देनदारी को बिजली चोरी की श्रेणी में डाला जाना गलत है। चिक्तिसको का कहना है कि अस्पतालो के बिजली बिल सही तरीके से बनाये जाने चाहिए।चिक्तिसको को आश्वस्त करते हुए माननीय नगर विधायक श्री राजीव गुंबर एवम महापौर डॉ अजय सिंह ने कहा कि चिक्तिसको की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा,चिक्तिसको का किसी भी विभाग द्वारा किसी स्तर पर भी शोषण नही होने दिया जाएगा। विधायक श्री राजीव गुंबर एवम महापौर डॉ अजय सिंह ने आईएमए के निजी चिक्तिसको से जनता के हित में ये अपील भी की,की कोई भी अस्पताल अपने परिसर में किसी भी मरीज को  ईलाज से मना ना करें और ना ही किसी प्रकार का कार्य बहिष्कार करें।आईएमए प्रतिनिधि मंडल में डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ सौंम्य जैन, डॉ मोहन सिंह,डॉ राजेश शर्मा,डॉ रजनीश दहूजा,डॉ रवि ठक्कर,डॉ अंकुर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के ग्राउंड पर किया गया अंडर-14 जोनल ट्रायल का आयोजन