वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति ने किया बैठक का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति की एक बैठक जिला स्तरीय पर भगवान वाल्मीकि मन्दिर रेलवे स्टेशन सहारनपुर पर हुई सर्वप्रथम भगवान वाल्मीकि जी के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित कर मूलमंत्र किया सभा की शुरुआत की जिसकी अध्यक्षता श्री जसवीर वाल्मीकि ने और सभा का कुशल संचालन श्री अजय बिरला ने किया
जसवीर वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि समाज संघर्ष समिति सहारनपुर सभी सामाजिक धार्मिक राजनैतिक संगठनों के साथ मिलकर समाज में हो रहीं उत्पीड़न , दहेजप्रथा नशा खोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य कर रहा है और जो लोग उत्पीड़न करते हैं उनके खिलाफ समीति भी कानूनी कार्यवाही करेगी और सभा में उपस्थित सभी का निर्णय हुआ कि आज से समाज में दो गोत्रो पर बच्चों के विवाह होंगे और मृत्यु भोज भी बन्द किया गया मृतक व्यक्ति के लिए भगवान वाल्मीकि जी का पाठ कर उनकी आत्मिक शांति के लिए पाठ होंगा सभा में कस्बों और देहात शहर और शामली के गणमान्य लोग उपस्थित रहे सभा में अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत, विनोद घावरी, ब्रजमोहन सूद, गौरव चौहान मनमोहन सूद वरदान घावरी, विजय कुमार,विनय बहादुर, प्रदीप सौराणा,रमन कुमार,अमन कुमार देवबंद, अविनाश वाल्मीकि देवबंद, अंकित सूद देवबंद, अमित कुमार शामली ,आशिष महरोल,सोनू टिकरोल, सोनू बिरला एडवोकेट, मनोज बिरला सहजवा, प्रदीप घावरी, जोगेन्दर कल्याण, सुरेश कुमार , विकास महरोल आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ