ग्लोकल यूनिवर्सिटी में हुआ “इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी उत्सव” के अंतर्गत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी, सहारनपुर में विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी (IQAC) और ग्लोकल इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC) के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।सेमिनार का उद्घाटन एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद निज़ामुद्दीन एवं रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी के दिशानिर्देशन में विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर डॉ. शोभा त्रिपाठी के स्वागत भाषण से हुआ। इसके पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर राशदा रहमान ने सेमिनार के उद्देश्य और इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।आईक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम का समन्वयन किया, जबकि संचालन की जिम्मेदारी असिस्टेंट प्रोफेसर शेख अब्दुल वासे ने निभाई।विशेष वक्ता के रूप में पैरामेडिकल विभाग की सुश्री अश्रिता दुबे ने छात्रों को रचनात्मकता को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर फातिमा अकील ने नवाचारों के माध्यम से शिक्षा और तकनीकी विकास की दिशा पर अपने विचार साझा किए।सेमिनार के उपरांत, विश्वविद्यालय ने शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (MIC) और AICTE द्वारा 21-26 अप्रैल 2025 तक आयोजित “इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) उत्सव” में सक्रिय सहभागिता की। इसका उद्देश्य बौद्धिक संपदा अधिकारों (IPR) की महत्ता को समझाना और नवाचार व रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना था।उद्घाटन सत्र का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रमुख प्रतिभागियों में डॉ. मजहर अफ़ज़ल, डॉ. रेशमा ताहिर, सुश्री सलमा, डॉ. अतीका बानो, श्री गुरदीप पंवार, सुश्री निघत अख्तर, सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ