कासमी मानव सेवा ट्रस्ट ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 137 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें औषधि की गई।
मंगलवार को कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से भायला मार्ग स्थित सभासद वाजिद मलिक के आवास पर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. असमा ने मरीजों की जांच की। इस दौरान उन्होंने रोगियों को आंखों की देखरेख के टिप्स भी दिए। ट्रस्ट संस्था ताहिस हसन शिबली ने बताया कि संस्था की ओर से शिविर में दूर दराज से आने वाले मरीजों को भोजन भी दिया गया। उद्घाटन वाजिद मलिक ने किया। इस मौके पर सोनू सलमानी, शमशेर, अयान, मोहसिन, काशिफ, इरशाद, महमूद, गुलफाम आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ