15 वर्षीय युवक बादशाह नहाने के दौरान भोपा नहर में डूबा, गोताखारों ने दूसरे दिन भी की तलाश
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार के बसेड़ा गांव में बरात में गया जानआलम का बेटा बादशाह (15) दोस्तों के साथ नहाने के दौरान भोपा नहर में डूब गया। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। गोताखारों ने दूसरे दिन भी उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
नगर की चांद कॉलोनी निवासी जानआलम सोमवार को बेटे बादशाह के साथ थाना छपार के बसेड़ा में स्थित रिश्तेदारी में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने गया था। कस्बा पुरकाजी से उन्हें बरात में शामिल होना था, लेकिन लड़की वालों से भी रिश्तेदारी होने के कारण वह सीधा बसेड़ा ही पहुंच गए। इस दौरान बादशाह बरात में शामिल दोस्तों के साथ कुछ ही दूरी पर स्थित भोपा नहर पर नहाने चला गया। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गया। दोस्तों से जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग नहर पर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गोताखारों से उसकी तलाश कराई। लेकिन रात तक भी उसका पता नहीं लगा। मंगलवार को फिर से गोताखार नहर में बादशाह की तलाश में उतरे, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शाम तक भी उसका कुछ पता नहीं लगा सका था।
0 टिप्पणियाँ