Ticker

6/recent/ticker-posts

पवित्रतम पूजा स्थल के लिए सहारनपुर के बच्चे बच्चे का जोश को मैं नमन करता हूं।-अध्यक्ष राजेश कुमार जैन


पवित्रतम पूजा स्थल के लिए सहारनपुर के बच्चे बच्चे का जोश को मैं नमन करता हूं।-अध्यक्ष राजेश कुमार जैन

 सहारनपुर-उत्तरी भारत की सबसे प्राचीन धर्म नगरी  सहारनपुर में अपनी यश ख्याति के अनुरूप तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में निकली महा विशाल रैली से यह संदेश दिया कि शांतिप्रिय अनुशासनबद्व एवं गरिमा के साथ रैली निकालकर अपनी बात को शासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाने का कार्य सहज रूप से किया जा सकता है,

आज जैन बाग स्थित प्राचीन प्राचीन मंदिर से एक विशाल रैली जिसमें नगर की शिक्षण संस्थाओं के सभी छात्र-छात्राएं,महिला पंचान समिति,विभिन्न महिला मंडलों, युवा मंडलों,जैन मिलन की समस्त शाखाएं एवं शुभकामना परिवार के सदस्यों द्वारा मन वचन काय से हृदय की शुद्धि के साथ अपने शाश्वत सिद्ध क्षेत्र को यथास्थिति तीर्थस्थल बनाये रखने के लिए जो जज्बा,उत्साह, उमंग,जोश एवं सरकार के विरुद्ध आक्रोश परिलक्षित हुआ,वह ऐतिहासिक है,विगत 50 वर्षों में सहारनपुर में इस प्रकार की सामाजिक रैली आयोजित नहीं हुई, रैली को संबोधित करते हुए जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार  जैन ने कहा कि जिस प्रकार जैन समाज के प्रत्येक परिवार द्वारा रैली में शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिभाग  किया गया, मैं उसके लिए हृदय से आभारी हूं, कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, मैं समस्त महिला मंडल जैन मिलन परिवार, शुभकामना परिवार  एवं समस्त जनपद वासियों का आभार व्यक्त करता हूं अपने पवित्र पावन सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी जहां से 20 तीर्थंकर सहित असंख्य मुनि साधना तपस्या करके मोक्ष गमन किये हैं, ऐसे पवित्रतम पूजा स्थल के लिए सहारनपुर के बच्चे बच्चे का जोश को मैं नमन करता हूं।राजेश जैन,राकेश जैन एवं कुलभूषण जैन द्वारा संयुक्त रूप से, महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया जिसको जैन समाज के महामंत्री द्वारा पढ़ के सुनाया  गया,जिलाधिकारी  के चेहरे पर शांतिपूर्ण रैली एवं प्रदर्शन से प्रफुल्लित मुद्रा परिलक्षित हो रही थी।इस विशाल महारैली का सिख एवं मुस्लिम समाज द्वारा भी स्वागत एवं समर्थन किया गया, पूर्व सांसद राघव लखन पाल, पूर्व विधायक संजय गर्ग, बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर व पूर्व विधायक इमरान मसूद, महापौर संजीव वालिया नगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, सांसद फजलुर्रहमान   सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष फैसल सलमानी, भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रैली में सक्रियता प्रतिभाग करने के साथ-साथ रैली को पूर्ण समर्थन प्रदान किया।

इस विशाल शांतिप्रिय रैली का सहारनपुर नगर में अनूठा संदेश गया शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वीकार किया कि उनके सेवाकाल में इतनी शांतिप्रिय रैली कभी देखी नहीं गयी,जैन समाज के अपनी मांगों के समर्थन में निकाले गयी विरोध रैली की नगर में सर्वत्र प्रशंसा की गयी।।रैली में सबसे आगे जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन,जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अवनीश जैन नाटी  संरक्षक राकेश जैन, कुलभूषण जैन, देवेन्द्र जैन भक्त अजय जैन बेहट वाले  महामंत्री संजीव जैन, उपाध्यक्ष विपिन जैन, सी.ए.अनिल जैन, चौधरी अनुज जैन, संदीप जैन, अनिल जैन मंटू,चौधरी डॉ ए.के. जैन , दिनेश जैन, संदीप जैन, अजय जैन नितिन जैन नीरज जैन, मुकेश जैन संजय जैन अमित जैन संजीव जैन सहित हजारों की संख्या में महिलाएं,बच्चे वृद्ध सम्मिलित रहे।





 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बम धमाकों और हवाई हमले से लोगों ने जमीन पर लेटकर जान बचाई