Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से आयोजित किया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्री का बिदाई समारोह

धूमधाम से आयोजित किया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्री का बिदाई समारोह 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

नानौता-अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा जनपद सहारनपुर के तत्वावधान में ६२ वर्ष की आयु पूर्ण करने पर रिटायर हो रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री का बिदाई समारोह बाल विकास परियोजना कार्यालय नानौता में सम्पन्न किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ आंगनबाड़ी श्रीमति शशीरानी (मोरा ) द्वारा किया गया ।

सेवा निवृत्त होने वाली आंगनबाड़ी में श्रीमति मंजीत भैसराऊ, रमेश रानी भाबसी, अन्तेश तोमर भारी दीनदयालपुर, प्रेमलता जड़ौदा पांडा,कुसुम काशीपुर, लक्ष्मी बेहडा, एवं सहायिका श्रीमति सूरजवती मोरा, कर्मवती टिकरोल उपरोक्त सभी का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया एवं एक एक गिफ्ट भी सीडीपीओ श्रीमति रेखा कौशिक जिलाध्यक्ष पूनम शर्मा श्रीमति शशीरानी मोरा ब्लाक अध्यक्ष अनिता सैनी द्वारा भेंट किया गया । जिला संरक्षक नरेंद्र दत्त शर्मा ने रिटायर हो रही सभी आंगनबाड़ी का रूका हुआ मानदेय पी एल आई, हांक कुक या जो भी अवशेष हो उसका जल्द से जल्द भुगतान कराया जाये
कार्यक्रम में मा.महेन्द्र सिंह, सतीश चौधरी, सुषमा राणा, आमोदेवी, सरोज बाला, पुष्पा देवी, अंजना, सुदेश सैनी गीता, ललिता, रविता, रेखा, विदूषी, गीता धीमान, दया आदि आंगनबाड़ीयां उपस्थित रहीं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया