Ticker

6/recent/ticker-posts

हमला करने वाले दरिंदों को सख़्त से सख़्त सज़ा शीघ्र दी जानी चाहिए-आबिद हसन

हमला करने वाले दरिंदों को सख़्त से सख़्त सज़ा शीघ्र दी जानी चाहिए-आबिद हसन

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मासूमों की हत्या पर शोक व्यक्त कर श्रद्दांजलि देते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा व परिजनों को सरकारी नौकरी देने की माँग की गई।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद हसन के निवास पर आयोजित शोकसभा में पहलगाम में मोमबत्ती जला कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।आबिद हसन ने कहा कि हमला करने वाले दरिंदों को सख़्त से सख़्त सज़ा शीघ्र दी जानी चाहिए कि निर्दोष मृतकों के परिजनों को अधिकतम मुआवज़ा व परिजनों को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए।सांसद प्रतिनिधि ख़लील अहमद ने कहा कि आतंकवादियों ने इंसानियत को शर्मसार करने का काम किया है।हर देशवासी ग़म में डूबा है।उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का समूल नाश करने का समय आ गया है।इस दौरान बाबर सिद्दीक़ी,सूफी नन्हा,ज़ियालहक़, आशिक़ अली,हफ़ीज़ अंसारी,राशिद अली,शाकिर,शकील, फजलुर्रहमान,नदीम अंसारी,शाहिद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना के विरोध मेंदेवबंद में तीसरे दिन भी गम और गुस्से का माहौल