Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्डो में हर रोज सुबह भी होने लगी फॉगिंग

 वार्डो में हर रोज सुबह भी होने लगी फॉगिंग

कूड़ा उठान तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नेटवर्क को प्रभावी बनाने के लिए किया विचार विमर्श

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने हर रोज रोस्टर के अनुसार सुबह के समय भी वार्डो में फॉगिंग कराना शुरु कर दिया है। आज दस वार्डो में फॉगिंग की गयी। उधर शहर में कूड़ा उठान तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नेटवर्क को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नगरायुक्त ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल और उससे जुडे़ एनजीओ प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

संचारी रोगों पर नियंत्रण के दृष्टिगत नगरायुक्त ने गत दिवस स्वास्थय विभाग को सुुबह शाम फॉगिंग कराने के निर्देश दिए थे। इन्हीं आदेशों के अनुपालन में आज नगर निगम की टीमों ने वार्ड 64 वुड सीजनिंग, वार्ड 65 कमेला कॉलोनी, वार्ड 61 आजाद कॉलोनी, वार्ड 51 रानी बाजार, वार्ड 67 दरा अली बैरुन, वार्ड 6 वर्धमान कॉलोनी, वार्ड 30 मदनपुरी कॉलोनी, वार्ड 63 साबरी का बाग, वार्ड 68 अली अहग्रान व वार्ड 62 याहियाशाह में फॉगिंग करायी गयी। शहर के अन्य दस वार्डो में रोस्टर के अनुसार शाम को फॉगिंग करायी जायेगी।उधर नगरायुक्त ने शहर में कूड़ा उठान तथा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के नेटवर्क को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आज आईटीसी मिशन सुनहरा कल के प्रोग्राम मैनेजर पामीश, उमंग सुनहरा कल के मयंक पाण्डेय, फोर्स के मौ. अर्श के साथ विचार विमर्श किया। उन्होने शहर में कितना कूड़ा जनरेट हो रहा हैं, उसके निस्तारण में आईटीसी सुनहरा कल व उसके एनजीओ की कितनी भागेदारी है, एमआरएफ सेंटरों पर कितना कचरा अलग-अलग किया जा रहा है आदि की जानकारी ली। उन्होंने मौहल्ला समितियों को और अधिक प्रभावी बनाते हुए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में छुटे हुए घरों को भी शामिल करने पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि घरों से कूड़ा गीला-सूखा कर अलग अलग लिया जाएं और कूड़ा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी भी उसे अलग अलग संग्रहित करें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी घटना के विरोध मेंदेवबंद में तीसरे दिन भी गम और गुस्से का माहौल