Ticker

6/recent/ticker-posts

*छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षण संस्थान बनाना विनोद गुप्ता की दूरदर्शिता-रिनचेन वांगमो*

छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षण संस्थान बनाना विनोद गुप्ता की दूरदर्शिता-रिनचेन वांगमो

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-रिनचेन वांगमो ने कहा कि विनोद गुप्ता की दूरदर्शिता ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए ऐसी नींव रखी है जो उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगी।

विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में लद्दाख से सुश्री रिनचेन,अमेरिका से माइकल मेनसिनी व संस्था के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।अथितियों ने कक्षाओं व प्रयोगशालाओं में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया।सुश्री रिनचेन वांगमो ने कहा कि न्यू मिलेनियम चिल्ड्रन फाउंडेशन लद्दाख के आसपास के 30 गांवों के गरीब बच्चों बर्फबारी के बावजूद उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स को देखकर इसके संस्थापक विनोद गुप्ता की काबिलियत और दूरदर्शिता का पता चलता है।उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के इस संस्था की नींव रखी है जो इन्हें सफलता की ओर ले जाएगी।माइकल मैनसिनी ने कहा कि शिक्षण की नई शिक्षा निती के तहत नवीन शिक्षा पद्धति का प्रयोग करने के लिए शिक्षकों के विचारों और अनुभवों को साझा करने के लिए आदान प्रदान करना ज़रूरी है।विजीसीएफ के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को नवीन शिक्षा नीति को अपनाकर बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ा कर शिक्षा के द्वारा कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना सराहनीय क़दम है।आरएसी की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा अथितियों का आभार प्रकट करते कहा कि अथितियों के विचारों और मार्गदर्शन से हमें संस्था को आगे बढाने की प्रेरणा मिलती है।इस दौरान सनीश वीएम,वीनू शर्मा, सतीश वासुदेवा, सुभाष कटवाल,दीपक कुमार सहित समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मे तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप का हुआ शुभारंभ