सहारनपुर मे तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप का हुआ शुभारंभ
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप का सहारनपुर मे शुभारंभ हो गया। जिसमे खिलाड़ी प्रतिभाग कर कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षण कैंप में खिलाड़ियो को लखनऊ से आये प्रशिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मो. मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कलारीयापट्टू एसोसिएशन के सचिव प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में जिला सहारनपुर में तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ 25 अप्रैल को सेंट मैरीज स्कूल किया गया। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। यह प्रशिक्षण कैम्प सहारनपुर में 27 अप्रैल 2025 तक चलेगा। सचिव मो. मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट विश्व की पुरानी मार्शल आर्ट युद्ध कला है इसीलिए कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट को मदर ऑफ मार्शल आर्ट भी कहा जाता है कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट आज विश्व में मार्शल आर्ट के खेलों में भी अपना विशेष स्थान रखती है। उत्तराखंड में सम्पन हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में भी सहारनपुर के दो कलारीयापट्टू खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर सहारनपुर का नाम गौरवान्वित कर अपने खेल का परचम लहरा चुके है। प्रशिक्षण कैंप के लिए लखनऊ से आये प्रशिक्षको ने सहारनपुर में कैम्प का आयोजन करने पर जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मो. मुस्तकीम अंसारी के प्रयासों की सराहना की। प्रशिक्षण कैंप के दौरान जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मो. मुस्तकीम अंसारी समेत कई पदाधिकारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ