आधुनिक शूटिंग रेंज का डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ उदघाटन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति, सहारनपुर द्वारा शूटिंगरेंज का जीर्णाेद्धार कर आधुनिक शूटिंगरेंज तैयार किया गया है जिसका लोकार्पण मण्डलायुक्त अटल कुमार राय एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का बैच एवं बुके द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मण्डलायुक्त अटल कुमार राय को बुके गजेन्द्र कुमार (सिटी मजिस्ट्रेट) द्वारा एवं बैच अलंकरण संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी आगरा द्वारा भेट कर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल को बुके डॉ0 अतुल सिन्हा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर द्वारा एवं बैच अलंकरण संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, आगरा द्वारा भेट कर स्वागत किया गया। डॉ. गजेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर को बुके संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी,आगरा द्वारा एवं बैच अलंकरण डॉ0 अतुल सिन्हा क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर द्वारा भेट कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्बोधन गजेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त अटल कुमार राय एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा उद्बोधन किया गया। शूटिंग रेंज का उद्घाटन मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त अटल कुमार राय के द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परदा हटाकर धातु पट्टिका का अनावरण किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा एयर पिस्टल से लक्ष्य भेद कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।अंत में डा0 अतुल सिन्हा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप क्रीडाधिकारी अरूणा, शिवनन्दन, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, जयेन्द्र कुमार, आदेश, अक्षित धीमान, सन्नी कुमार, सुप्रिया रानी, प्रदीप शर्मा, रविकान्त धीमान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार त्यागी, उप क्रीडाधिकारी शामली के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ