Ticker

6/recent/ticker-posts

कलारीयापट्ट प्रशिक्षण कैंप के दूसरे दिन नालंदा वर्ल्ड स्कूल में हुआ प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन

कलारीयापट्ट प्रशिक्षण कैंप के दूसरे दिन नालंदा वर्ल्ड स्कूल में हुआ प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-कलारीयापट्ट मार्शल आर्ट के सहारनपुर मे चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के दूसरे दिन के प्रशिक्षण कैंप मे लखनऊ से आए राष्ट्रीय खिलाड़ी साहिल वर्मा व सनी रावत के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर कलारीयापट्ट मार्शल आर्ट के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। 

जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मो. मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कलारीयापट्टू एसोसिएशन के सचिव प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में जिला सहारनपुर में तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप के अन्तर्गत दूसरे दिन के प्रशिक्षण कैंप का आयोजन मल्हीपुर रोड स्थित नालंदा वर्ल्ड स्कूल में किया गया। प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ सुभाष चौधरी, सहारनपुर मंडल ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय कलारीयापट्टू संघ की महिला अध्यक्ष सुषमा बजाज, जिला कलारीपट्टू संघ सहारनपुर के चेयरमैन अशोक सक्सेना, अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, अनु बजाज, संरक्षक मुकुल चौधरी, मुस्तकीम अंसारी, नालंदा वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा, मैनपाल चौधरी, विनय पंवार, संदीप मोगा, प्रियंका चोपड़ा, स्वाति सैनी, एडवोकेट अमजद अली, मानसी धीमान के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप में लखनऊ से आए राष्ट्रीय खिलाड़ी साहिल वर्मा व सनी रावत ने खिलाड़ियों को उर्मि शील्ड, लाठी, तलवार ढाल, मेंपटटु, चुडवाकुल, हाइकिंक का प्रशिक्षण देकर कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कैंप में नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ सुभाष चौधरी ने कहा कि जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मुस्तकीम अंसारी के नेतृत्व में सहारनपुर की पहली कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट एकेडमी नालंदा वर्ल्ड स्कूल में बनाई गई है। 
सहारनपुर मंडल ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आजकल कुछ फर्जी संस्थाएं फर्जी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को प्रतिभाग कराकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसे मे स्कूल के प्रधानाचार्य व स्कूल के खेल प्रशिक्षक को यह ध्यान रखना चाहिए कि जो खेल संस्थाएं खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है उन्ही खेलों में बच्चों को प्रतिभाग कराए। उन्होने कहा कि कलारीयापट्टू खेल में सहारनपुर के खिलाड़ी खेलो इंडिया और राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर सहारनपुर का नाम रोशन कर चुके हैं। सहारनपुर जनपद में कलारीयापट्टू की एकेडमी का शुभारंभ नालंदा वर्ल्ड स्कूल में होने पर उन्होने अपनी शुभकामनाएं दी।  नालंदा वर्ल्ड स्कूल में प्रशिक्षण कैंप का आयोजन होने पर जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मो. मुस्तकीम अंसारी ने नालंदा वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन डॉ सुभाष चौधरी, डायरेक्टर मुकुल चौधरी, प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, राजेंद्र कुमार, नौरीन जहां, आजाद खान राजपूत, विष्णु चाहर, अनन्या कटारिया, तंजीम फातिमा, अनन्या अग्रवाल, राव फैसल, सिद्धार्थ दीक्षित, अमित कुमार, सरिता प्रजापति, जानवी धीमान, अमीर हम्ज़ा, अली अब्दुल, मजीद अली राजा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फुटबॉल खेल में कृष्णा, चंदन, चेतन, अंकित व परवेश ने लहराया परचम