Ticker

6/recent/ticker-posts

देवबंद क्षेत्र के निहाल खेड़ा रोड पर स्थित पटाखा फैक्टरी में हुआ विस्फोट

देवबंद क्षेत्र के निहाल खेड़ा रोड पर स्थित पटाखा फैक्टरी में हुआ विस्फोट 

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - स्टेट हाईवे 59 पर गांव निहाल खेड़ी में चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके से पूरा क्षेत्र दहल गया धमाका इतना जोरदार था की फैक्ट्री की दीवारें धराशाही हो गई कहीं 200 मीटर तक लाशों के अवशेष पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं घटना से गुस्साई ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा रखा है जनपद के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है बताया जा रहा है

सुबह करीब 6:30 बजे निहाल खेड़ी गांव में ईगल फायरवर्कस के नाम से चल रही पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज थी फैक्ट्री का नजारा देख उनके होश उड़ गए जगह जगह पर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के अवशेष पड़े हुए थे उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने हाईवे पर जाम लगा दिया कई किलोमीटर के जाम में सैकड़ो वाहन फंसे हुए हैं डीएम मनीष बंसल , एस एस पी रोहित सिंह साजवान समेत जनपद के सभी थानो  का फोर्स मौके पर मौजूद है
उक्त घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीएम मनीष बंसल ने बताया कि सुबह 6:30 की यह घटना है यहां पर एक लाइसेंसी पटाखे की फैक्ट्री चल रही थी जैसे ही यह सूचना मिली तो तत्काल यहां पर पुलिस और प्रशासन के लोग आए फॉरेंसिकटीम  मौक पर है और जांच कर रही है उन्होंने बताया जो यहां पर गांव के आसपास के लोग हैं  उनमें आक्रोश है उनसे बात की जा रही है डीएम ने बताया तीन लोगों के मरने की सूचना उनके पास है कुछ लोग मामूली घायल है  वहीं पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फुटबॉल खेल में कृष्णा, चंदन, चेतन, अंकित व परवेश ने लहराया परचम