महापौर व नगरायुक्त रात ग्यारह बजे तक सड़कों पर घूमे
घण्टाघर से नाइट स्विपिंग अभियान की शुरुआत की
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महापौर डॉक्टर अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने शुक्रवार की रात शहर के प्रमुख बाजारों एवं चौराहों के लिए घंटाघर से नाइट स्वीपिंग अभियान की शुरुआत की। महापौर व नगर आयुक्त ने घंटाघर से चौक फव्वारा तक पैदल भ्रमण कर सड़क पर पड़े कचरे का भी जायजा लिया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए की नाइट स्वीपिंग प्रमुख बाजारों एवं चौराहों पर हर रोज करायी जाए।
महापौर डॉ. अजय कुमार एवं नगरायुक्त शिपू गिरि ने निगम अधिकारियों के साथ शुक्रवार रात साढे़ नौ बजे से रात करीब ग्यारह बजे तक शहर के प्र्रमुख बाजारों में पैदल भ्रमण कर बाजार बंद होने के बाद कितना कूड़ा-कचरा सड़कों पर जमा होता है और उसकी सफाई के लिए कितने कर्मचारियों की आवश्यकता होगी, का जायजा लिया। महापौर व नगरायुक्त ने घंटाघर से भगतसिंह मार्ग, श्रीराम चौक, नेहरु मार्किट, शहीद गंज, चौक फव्वारा, सब्जी मण्डी, जुबली पार्क आदि का भ्रमण किया। महापौर द्वारा ध्यान दिलाये जाने पर नगरायुक्त ने श्रीराम चौक से पुल जोगियान व खान मार्किट की खराब पड़ी लाइटों को ठीक कराने के निर्देश जीएम स्मार्ट सिटी व हाइडिल विभाग को दिए। उन्होंने प्रभारी लाइट को जामा मस्जिद के निकट बंद पड़ी हाईमास्ट लाइट ठीक कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जुबली पार्क में सड़क बनने से पहले पानी व सीवर लाइन डालने का कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने स्मार्ट सिटी की ओर से एसएसपी सहारनपुर को पत्र लिखकर यह जानने को कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से स्मार्ट सिटी द्वारा और कहां-कहां कैमरे लगाये जाने है। नगरायुक्त ने चौकी सराय पर लगे कूलर को चलाकर यह भी जांच की कि कूलर ठीक चल रहा है या नहीं। कूलर सहीं चलता पाया गया।इससे पूर्व महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने घण्टाघर से नाइट स्विपिंग की शुरुआत की। नगरायुक्त ने स्वास्थय विभाग को कहा कि ये केवल शुरुआत ही न रह जाए। हर रोज शहर के प्रमुख बाजारों व चौराहों पर अच्छी तरह सफाई करायी जाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राजेश यादव और मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण शाह, जेड एस ओ राजीव चौधरी, पार्षद एवं उपसभापति मुकेश गकखड़, पार्षद दिग्विजय चौहान व व्यापारी नेता राजकुमार मक्कड़ सहित अनेक व्यापारी नेता व अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ