Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्र निर्माण में निजी स्कूलों की अहम भूमिका- डॉक्टर अशोक मलिक

राष्ट्र निर्माण में निजी स्कूलों की अहम भूमिका- डॉक्टर अशोक मलिक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - गगौह रोड स्थित वीर सुभाष मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलता का इतिहास रच दिया है

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर सुभाष मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों से विद्यालय के नाम के साथ-साथ अपने अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय में टॉपर्स का ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ विद्यालय के स्टाफ व जूनियर बच्चों ने फूल मालाओं  से भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक, चेयरमैन श्री विजेंद्र सिंह, निदेशक श्री हर्षित तोमर के पी सिंह एवं उप प्रधानाचार्य पलक ने माला, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर छात्रों का सम्मान किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में निजी स्कूलों की अहम भूमिका होती है निजी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते उत्तर प्रदेश में फिर इतिहास रचा है प्रतिस्पर्धा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है और हमारी स्पर्धा माध्यमिक शिक्षा परिषद से नहीं बल्कि सीबीएसई बोर्ड से हमारी प्रतिस्पर्धा होती है हमारे निजी स्कूलों के शिक्षक कम वेतन पाकर भी सरकार के और सीबीएसई के अधिक वेतन पाने वाले शिक्षकों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं राष्ट्र निर्माण में निजी स्कूलो का योगदान सर्वोपरि है

हाई स्कूल टॉपर्स:-शमीक्षा (87.5%), मन्जू (82.6%), कशिश (82.5%), लक्ष्मी (82.3%), शिवा (82.1%), मयंक (81.6%), वैश्नवी (81.3%), कृष्टि (81%), आशीष (80.83%)।

इंटरमीडिएट टॉपर्स:-विनीत (82%), अभिषेक (77.6%), सुहैल (76.2%), सानिया (75.6%), हर्ष (74%), वैशाली (72.4%), वंशिका (71.8%), टन्नू (71.8%), सुशांत (71.8%), ऋतिका (71.6%)। चेयरमैन श्री विजेंद्र सिंह ने इस  शानदार प्रदर्शन का श्रेय विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के सामूहिक प्रयास को दिया।निदेशक श्री हर्षित तोमर ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों की सफलता पर सभी को शुभाआशीर्वाद दियाउप प्रधानाचार्य पलक ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्री विपिन शर्मा ने किया। इस अवसर पर सहदेव, शुभम, प्रदीप, शीबा, गगनदीप, मेघा, शिवानी, सारिका, मृत्युंजय आदि उपस्थित रहे।

          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फुटबॉल खेल में कृष्णा, चंदन, चेतन, अंकित व परवेश ने लहराया परचम