Ticker

6/recent/ticker-posts

म्युनिसपिल बॉन्ड के लिए तैयार रहे नगर निगम-नगरायुक्त

 म्युनिसपिल बॉन्ड के लिए तैयार रहे नगर निगम-नगरायुक्त

निगम की सभी चल अचल सम्पत्तियों की सूची बनाने तथा ऑडिट आपत्तियां समाप्त करने का दिया सुझाव 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- राज्य सरकार से आदेश प्राप्ति से पूर्व ही नगर निगम सहारनपुर ने म्युनिसपिल बॉन्ड की तैयारी शुरु कर दी है। योजना पर तेजी से काम करते हुए नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज  अधिकारियों के साथ लम्बी बैठक की। उन्होंने कहा कि म्युनिसपिल बॉन्ड जारी करने से नगर निगम की साख और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी। 

नगरायुक्त शिपू गिरी ने आज अधिकारियों को 120 दिन में ‘बॉन्ड रेडी स्टेट’ में लाने के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चल अचल सम्पत्तियों का मूल्यांकन कराने को सबसे पहली प्राथमिकता बताया। इनमें ऐसी सभी भूमि सम्पत्तियां एवं भवन जिनका स्वामित्व निगम के पास हो, मार्ग प्रकाश से सम्बंधित समस्त अवसंरचनाएं, जलापूर्ति और सीवरेज की सभी आवश्यक अवसंरचनाएं, निगम स्वामित्व वाले पार्क, ऑफिस उपयोग के उपकरण व फर्नीचर आदि शामिल रहेंगे। उन्होंने वरिष्ठ प्रभारी सम्पत्ति को सभी सम्पत्तियों की सूची बनवाने के निर्देश दिए।  नगरायुक्त ने आंतरिक लेखा परीक्षा आपत्ति, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा व कैग ऑडिट इन तीनों ऑडिट आपत्तियों को समाप्त कराने, निगम सम्बंधी न्यायिक वादों को सूचीबद्ध कर उनका निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लेखा विभाग को वित्तीय सुप्रबंधन के निर्देश देते हुए अनावश्यक खातों की संख्या घटाने, बैलेंसशीट को निर्धारित प्रारुप पर निर्गत करने पर भी जोर दिया। उन्होंने टैक्स सम्बंधी शिकायतों के निस्तारण का भी आदेश दिया। नगरायुक्त ने मुख्य अभियंता निर्माण व महाप्रबंधक जल को निर्देश दिए कि सहारनपुर को दीर्घावधि लाभ देने वाली परियोजना बनाकर उसकी डीपीआर प्रस्तुत करें।  उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद और लखनऊ नगर निगम अपने-अपने बॉन्ड जारी कर चुके हैं और वाराणसी, आगरा व प्रयागराज को बॉन्ड जारी करने की सरकार ने अनुमति दे दी है। जबकि सहारनपुर नगर निगम ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। अपनी उक्त तैयारियां पूरी करने के बाद ही नगर निगम सहारनपुर राज्य सरकार से म्युनिसपिल बॉन्ड जारी करने के लिए आवेदन करेगा। आज बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, एमएनएलपी सच्चिदानंद त्रिपाठी, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, सहायक लेखाधिकारी राजीव कुशवाह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व निगम की सीए हिमानी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फुटबॉल खेल में कृष्णा, चंदन, चेतन, अंकित व परवेश ने लहराया परचम