Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईस्कूल और इंटरमीटिएट की मेधावी छात्राएं हुई सम्मानित

हाईस्कूल और इंटरमीटिएट की मेधावी छात्राएं हुई सम्मानित

पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ समारोह

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

ईदगाह मार्ग स्थित कॉलेज में हुए कार्यक्रम में इंटरमीडिएट की टॉपर नूहा खुलदा समेत अन्य छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सबा हसीब सिद्दीकी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल की सालेहा मारूफ ने प्रथम, वजीहा अब्दुल वहाब द्वितीय, हलीमा कौसर तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार इंटरमीटिएट में नूहा खुलदा, मनतशा इकबाल प्रथम, जैनब अनीस, नबा द्वितीय, जकिया अशरफ, सुहैला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सबा हसीब सिद्दीकी और प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी ने छात्राओं को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी। कहा कि यह सफलता छात्राओं की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। इस मौके पर काफी संख्या में छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए