Ticker

6/recent/ticker-posts

भेड़े चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 भेड़े चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर-थाना सरसावा ग्राम काजीबांस में चोरो के द्वारा 40 भेड चोरी करने के विरोध में पाल समाज के लोगों द्वारा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया गया। 

शिकायती पत्र मे कहा गया कि प्रार्थीगण सचिन पुत्र कलीराम, राकेश पुत्र जग्गू निवासीगण ग्राम काजीबांस थाना सरसावा जिला सहारनपुर के है, जिनका आय का स्त्रोत भेड ही है। विगत 26 अप्रैल की करीब सुबह 4 बजे प्रार्थीगण की लगभग 40 भेड, कुछ अज्ञात 8-10 लोगो के द्वारा हथियार के बल प्रार्थीगण के हाथ व पैर को बाधकर भेड़ों की चोरी कर लिया गया । जिसके सम्बंध मे थाना सरसावा पर एक एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी थी। और घटना के दो दिन बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिससे प्रार्थीगण बेहद परेशान है।इस अवसर पर पार्षद सोपिन पाल, अमन पाल प्रदेश अध्यक्ष युवा उत्थान समिति अखिल भारतीय पाल महासभा  जिला अध्यक्ष जोगेंद्र पाल, महेश पाल, गुलशन पाल, सभासद विपिन पाल, सभासद मित्रपाल, आदि मौजूद रहें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भेड़े चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग