वर्क संस्था सहारनपुर अध्याय द्वारा किया गया शांति सभा का आयोजन
सभी धर्मों के लोगों ने पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद का किया विरोध
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-वर्क संस्था, सहारनपुर अध्याय के तत्वावधान में गांधी पार्क, सहारनपुर में एक शांति सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सभी धर्मों और समुदायों से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पहलगाम हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
सभा में उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा की और शांति व मानवता के संदेश को प्रसारित करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा, "आतंक बाँटता है, करुणा जोड़ती है।" उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे शांति के लिए कदम बढ़ाएँ और मानवता के लिए एकजुट होकर खड़े हों।सभा में समाज के विभिन्न तबकों के लोग शामिल हुए और उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद किसी धर्म या जाति का प्रतिनिधि नहीं है, बल्कि वह संपूर्ण मानवता का शत्रु है।
इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वर्णजीत सिंह, डॉ. असलम खान, डॉ. ताशीर चौहान, ठाकुर हरिओम सिंह, हेल्पिंग हैंड संस्था से अराफात सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।वर्क संस्था से नदीम अहमद, अदील फारुक, मुहम्मद जावेद, आबिद हसन, शफ़ात अज़ीम, काशिफ हुसैन, मुहम्मद उमर खान और लेडीज़ विंग से ज़ीनत, फरीहा तथा मायरा ने सक्रिय सहभागिता निभाई।कार्यक्रम का समापन एकता, भाईचारे और शांति बनाए रखने के संकल्प के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ