Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम ने गंदगी फैलाने वाले सड़क पर बंधे पशु किये जब्त

 निगम ने गंदगी फैलाने वाले सड़क पर बंधे पशु किये जब्त

डेयरी संचालक ने किया विरोध, निगम अधिकारियों ने दी चेतावनी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने आज सड़क पर पशु बांधकर गंदगी फैलाने वाले एक पशु डेयरी संचालक की दो गाय जब्त कर ली। डेयरी संचालक ने निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया लेकिन उसकी एक नहीं चली और जब्त पशुओं को निगम की गौशाला ले आया गया। 

नगरायुक्त शिपू गिरी के निर्देश पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की टीम आज नवाबगंज चौक पर आबकारी विभाग के पास पहुंची तो सड़क पर एक डेयरी संचालक के अनेक पशु बंधे पाये गए और गोबर भी नालियों एवं सड़कों पर फैला हुआ था। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा ने बताया कि पूर्व में कई बार उक्त डेयरी संचालक को चेतावनी दी जा चुकी थी, कि वे सड़क पर पशु न बांधे और सड़कों व नालियों में गोबर न बहाए। लेकिन डेयरी संचालक पर चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। इस पर आज निगम की टीम ने सड़क पर बंधी दो गायों को जब्त कर लिया और निगम की गौशाला भेज दिया। निगम टीम की इस कार्रवाई का डेयरी संचालक ने विरोध किया, लेकिन उसकी एक नहीं चली। पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि यदि पशु डेयरी संचालक सड़कों पर प्शु बांधना, सड़कों पर गंदगी फैलाना और नालियों में गोबर बहाना बंद नहीं करेंगे तो उन्हें बिल्कुल बख्शा नहीं जायेगा। ऐसे पशु डेयरी संचालकों के प्शु भी जब्त किये जायेंगे और जुर्माना लगाने के साथ ही एफ आई आर भी करायी जायेगी। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश, हेमराज सिंह, रणदीप, विक्रम, जगपाल, शिवकुमार, पवन व नवाबुद्दीन आदि शामिल रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए