Ticker

6/recent/ticker-posts

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के दलित यह जान चुके हैं कि अब तक दलित हित में जितने भी कार्य हुए वह कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुए कांग्रेस ने जहां एक और दलितों को पट्टे आवंटित करके उन्हें भूमि का अधिकार प्रदान किया वहीं दूसरी ओर दलितों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाकर दलितों के लिए खाली पड़े पदों पर दलितों को सरकारी नौकरियां देकर समाज को तरक्की का मौका भी दिया ।  

नगर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित सभा में सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के दलित यह जान चुके हैं कि अब तक दलित हित में जितने भी कार्य हुए वह कांग्रेस के कार्यकाल में ही हुए कांग्रेस ने जहां एक और दलितों को पट्टे आवंटित करके उन्हें भूमि का अधिकार प्रदान किया वहीं दूसरी ओर दलितों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाकर दलितों के लिए खाली पड़े पदों पर दलितों को सरकारी नौकरियां देकर समाज को तरक्की का मौका भी दिया ।  तनुज पुनिया ने कहा कि आज दलित समाज एक बार पुनः यह जान चुका है कि कांग्रेस ही दलितों के विकास का एकमात्र विकल्प है । उन्होंने दलित समाज के नागरिकों को संगठन में सक्रिय करने हेतु ब्लॉक एवं सेक्टर स्तर पर जाकर कार्य करने की जरूरत पर बोल दिया । तनुज पुनिया ने कहा कि आज हमें दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करना होगा और तभी इस मिशन में सफलता मिलेगी, जिससे संपूर्ण कांग्रेस संगठन की सफलता एवं सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा ।तनुज पुनिया ने केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी जातिगत जनगणना की मांग को मानते हुए जो फैसला किया वह स्वागत योग्य है । मीटिंग के पश्चात यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने सांसद तनुज पुनिया, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी सहित सभी कांग्रेसियों का मुंह मीठा करा कर राहुल जी के संघर्ष की इस सफलता के लिए सभी को बधाई दी ।कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने जनहित में जातिगत जनगणना की मांग की थी जिसे मोदी सरकार ने माना, यह कांग्रेस के नेतृत्व व संघर्ष की जीत है । दोनों अध्यक्षों ने सांसद तरुण पूनिया को विश्वास दिलाया कि वह दलित समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए वर्तमान में कार्य कर रहे हैं और इसे और तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और इसके हमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे । पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली रामपुर मनिहारान से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विवेककांत सिंह ने कहा कि दलित समाज की सक्रिय भूमिका तेज होते ही कांग्रेस पूरे देश में भाजपा के एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी और इसका ट्रेलर हमने 2024 के चुनाव में देख लिया है ।बैठक के अंत में अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष मुनीष सहगल  ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि हम शीघ्र ही अपने संगठन को ब्लॉक व पंचायत स्तर ले जाकर  मजबूत करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं और शीघ्र ही इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग को भेजेंगे । उन्होंने कहा कि जब-जब हम समाज में जाकर कार्य करते हैं, तो कांग्रेस के प्रति दलित समाज के प्रेम से हमारा उत्साह बढ़ता है और समाज के प्रति हमें अपनी जिम्मेदारियां का एहसास भी होता है ।बैठक को संबोधित करने वालों में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, रामपुर मनिहारान से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विवेककांत सिंह, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, प्रवीण चौधरी, सत्यम भूरियान सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा आदि शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन अमरदीप जैन ने किया । बैठक में जिला पंचायत सदस्य ओमपाल सिंह डॉनकोवली, कांग्रेस पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, हरिओम मिश्रा, इमरान कुरेशी, पीसीसी सदस्य धर्मपाल जोशी, अक्षय कुमार, सतपाल बर्मन, मधु सहगल, शहनाज बेगम, आरिश सिद्दकी, गुलशेर अल्वी,  नसीब खान, राकेश वर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, प्रभजीत सिंह, जॉनी बिरला, संदीप डाबरे, अरविंद कुमार, दिनेश भारती, अमरकांत, मनोज आर्या, असगर आलम, मयंक शर्मा, शर्मिष्ठा सिंह, उपमा सिंह, कलम सिंह नवादा, राजपाल बीबीपुर, राम सिंह बर्मन, सचिन प्रधान, योगेश झा लवकारी, अंकित एडवोकेट, मनोज कुमार, योगेश प्रधान धडकोली, सुनील कुमार, प्रधान सतीश, कर्म सिंह, सचिन कुमार, विनोद कोरी, सुशीला, संजय कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया