लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल के अध्यक्ष बने संजय लूथरा,क्लब की वर्ष 2025-26 की नई टीम का चुनाव संम्पन्न
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल की नव लायन वर्ष 2025-26 की नई टीम का चयन किया गया जिसमें ला0 संजय लूथरा को अध्यक्ष,ला0 मनजीत सिंह को सचिव व ला0 अमित शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
जी0पी0ओ0रोड स्थित एक होटल के सभागार में क्लब के पूर्व अध्यक्षों की मीटिंग में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया।क्लब के नव निर्वाचितअध्यक्ष संजय लूथरा ने बताया कि उनके क्लब द्वारा समाज के प्रति अपना कर्तव्य दिखाते हुए वृक्षारोपण,गरीबों को खाने के लिए राशन का वितरण,निर्धन कन्या विवाह, निर्धन व्यक्तियों के आंखों के निशुल्क ऑपरेशन, स्कूलों में बच्चों को स्टेशनरी,फीस, ड्रेस का वितरण आदि सेवा कार्य मुख्य रूप से किए जाएंगे।इस अवसर पर अध्यक्ष संजय भसीन,सचिव मंजीत सिंह,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा,डी0एस0जुनेजा,हरप्रीत सिंह गोगिया,एस0के आहूजा, मनीश वालिया,चरनजीत सिंह, सुनील पुरी,कवर दीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ