जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के तत्वाधान मे आयोजित जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया।
द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन खालसा पब्लिक स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खालसा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य फेरी बजाज एवं द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष अमित चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से किया। द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष अमित चौधरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता किंग ऑफ द टेबल के नाम से करायी गयी। जिसमें लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे रविन्द्र कुमार शर्मा ने मौके पर मौजूद सभी को इस खेल के प्रति जागरूक किया।द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का सफल आयोजन द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के कोषाध्यक्ष अंतरिक्ष सैनी एवं समीर के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया। सचिव मोहित शर्मा ने पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम घोषित करते हुए नगद पुरस्कार भी प्रतिभागियों को दिए। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों का चयन आगरा में 01 से 04 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर जिले की टीम मे किया गया।जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष अमित चौधरी व सचिव मोहित शर्मा के द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल में अनिष्का, ध्रवेश, कुलभूषण, दीक्षा मुख्य रहे। इस अवसर पर द आर्म रेसलिंग एसोसिएशन सहारनपुर के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ