जूडो छात्रावास बालक सहारनपुर का द्वितीय मूल्यांकन सफलापूर्वक हुआ सम्पन्न
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जूडो छात्रावास बालक सहारनपुर का द्वितीय मूल्यांकन सफलापूर्वक सम्पन्न हो गया। जूडो छात्रावास का द्वित्तीय मूल्यांकन, मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष अनिमेष सक्सेना क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अयोध्या एवं पूनम विश्नोई उप क्रीडाधिकारी मुजफ्फरनगर के द्वारा किया गया।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा 12 व 13 दिसम्बर, 2025 को जूडो छात्रावास बालक सहारनपुर का द्वितीय मूल्यांकन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जूडो छात्रावास बालक सहारनपुर का द्वित्तीय मूल्यांकन, मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष अनिमेष सक्सेना क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी अयोध्या एवं पूनम विश्नोई उप क्रीडाधिकारी मुजफ्फरनगर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रवीन कुमार सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग, पुनीत कुमार जूडो अशंकालिक मानदेय प्रशिक्षक सहारनपुर उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ