Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, सहारनपुर के तत्वाधान में विधानसभा सहारनपुर नगर की दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। विधायक खेल स्पर्धा में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय माननीय विधायक खेल स्पर्धा मे एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती खेल की प्रतियोगिताओ का आयोजन सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्गाे मे किया गया। उन्होने बताया कि वॉलीबाल पुरुष वर्ग में स्टेडियम की टीम प्रथम व वॉलीबाल महिला वर्ग में एम. एस. कॉलेज की टीम प्रथम रही। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में वैष्णवी चौधरी, 200 मीटर दौड़ में रिया चौधरी, 400 मीटर दौड़ में आरुषी, 800 मीटर दौड़ में साक्षी, व शॉटपुट में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में सहारनपुर की टीम प्रथम रही। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, विकास कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की विधायक खेल स्पर्धा योजना द्वारा युवा प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है। 
दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवीन कुमार सहायक प्रशिक्षक (बॉक्सिंग), लाल धर्मेन्द्र प्रताप, आदेश कुमार, ईश्वरपाल सिंह मुखिया, सुनील कुमार, जयेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, पोपिन कुमार, रविकान्त धीमान, प्रियंका चौहान, रुपेश, अमित राठी, सुभाष चौधरी, जयंत सैनी, सतीश, महेन्द्र, बृजेश आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वरिष्ठ समाजसेवी हाजी वसीम सैफ़ी,मुरसलीन सैफ़ी के पिता हाजी सलीम सैफ़ी के निधन पर गणमान्य लोगों ने किया शोक व्यक्त।