Ticker

6/recent/ticker-posts

एसपी देहात ने अभिलेखों में खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

 एसपी देहात ने अभिलेखों में खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -एसपी देहात सागर जैन ने शुक्रवार को देवबंद कोतवाली स्थित मिशन शक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों में मिली खामियों को दुरुस्त करने समेत अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए।

एसपी देहात सागर जैन ने निरीक्षण के दौरान पाया कि तीन माह में प्रत्येक पखवाड़े में महिलाओं द्वारा दर्ज की गई शिकायतों का फीडबैक अभिलेखों में दर्ज नहीं किया गया है। ये देख उन्होंने नाराजगी जताई और अभिलेखों को पूरी तरह दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने एंटी रोमियो टीम को गश्त बढ़ाने को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि कोहरे के चलते दुर्घटनाओें में कमी लाने के लिए क्रिटिकल कोरिडोर टीम का गठन किया गया है। जिसका कार्य अत्यधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जानकारी प्राप्त करना है। एसपी देहात ने गन्ने का सीजन होने के चलते गन्ने के वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगाने और प्रतिदिन उसकी समीक्षा करने को निर्देशित किया। इस दौरान सीओ अभितेष सिंह और कोतवाली प्रभारी रामपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन