Ticker

6/recent/ticker-posts

गांव हाशिमपुरा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

 गांव हाशिमपुरा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर

जामिया तिब्बिया अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने देखे सैकड़ों मरीज

रिपोर्ट समीर चौधरी

 देवबंद-जामिया तिब्बिया अस्पताल द्वारा गांव हाशिमपुरा में निशुल्क चिकित्सा शविर का आयोजन किया गया। इसमें चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई।

गुरुवार को आयोजित हुए शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार व अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अहतेशामुल हक ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में डा. गुल अफशा फातिमा, डा. अफीफा नाज, डा. महमूद, डा. मुजम्मिल ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर दवाइयां दी। साथ ही कुछ मरीजों की फिजियोथेरेपी भी की गई। साथ ही सर्दी के मौसम में होने वाले विभिन्न रोगों की जानकारी देते हए उनसे बचाव के उपाए सुझाए गए। गुल मौहम्मद, मोहम्मद अय्यूब, जोगिंदर, नवेदुल आफाक, आसिफ , इस्लाम, रूक्शा खानम, शबनम हसन, मनोज कुमार, मधु, राधा रानी, फरहा, शिबली इकबाल आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव हाशिमपुरा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर