Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने मासिक बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने मासिक बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन पथिक के किसानों ने कलेक्ट्रट परिसर में मासिक बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

मासिक बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि जनपद सहारनपुर मे प्राईवेट हॉस्पिटल में डाक्टरों द्वारा ऐसी मंहगी दवाईया लिखी जाती है व एक्सरे व अन्य जांच उनके खुद के लैब पर या उनके बताये अनुसार करानी पडती है क्योकि दुसरे लैब की रिपोर्ट डाक्टर नही मानते हैं  दवाई  केवल उनके निजी  मैडिकल स्टोरो से ही मिलती है जिससे आम जनता परेशान हो रही है ओर खुले आम जनता को लूटा  जा रहा  है भाकियू पथिक की सरकार से मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच करा कर कानूनी कार्रवाई की जाये दूसरी ओर जनपद सहारनपुर की शुगर मिलो पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है जिसे शुगर मिल मालिक दबाये बैठे हैं ओर किसान परेशान हो रहा है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये  ओर गन्ना तौल सैटर पर तौल बाबू कांटे मे गडबड कर रखते हैं इनकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये  मीटिंग के बाद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम जिलाधिकारी सहारनपुर को ञापन सौपा जिसमे एमएसपी न्यूनतम समर्थन मूल्य लिखित मे कानून बनाया जाये 60 वर्ष के बाद किसानों व मजदूरों को वृदा पेंशन 5 हजार रुपये प्रति माह की जाये  शुगर मिल पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है जब तक किसानों का सम्पूर्ण भुगतान नही होता तब तक किसानों की आर सी व बिजली कनेक्शन न काटे जाये  जनपद सहारनपुर की शुगर मिलो पर किसानों का करोडों रुपये बकाया है जिसे ब्याज सहित शीघ्र दिलवाया जाये जनपद सहारनपुर की सहकारी समितियों में  युरिया खाद की भारी किल्लत हो रही है यूरिया खाद  के लिए घंटों लाईन में लग कर भी किसानों को  खाद नही मिल रहा है जल्द से जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाये  किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ किये जाये  जनपद सहारनपुर मे प्राईवेट हॉस्पिटल में डाक्टरों द्वा रा मंहगी दवाईया लिखी जाती है जो केवल उनके निजी मैडिकल स्टोरो से ही मिलती है जिससे आम जनता परेशान हो रही है इसकी जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाये अवैध खनन व ओवर लोड वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं इसलिए इन पर रोक लगाई जाए  ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी,राहुल गुर्जर, प्रशान्त चौधरी, अभिषेक,  जोनी मुखिया,  राजा सैनी,  पिरथी सिंह, अंकित पंवार, सनवर, शेर सिंह गुर्जर, मनोज, रविन्द्र चौधरी, विकास,   मोनित चौधरी, राकेश, रजनीश, सुरज, सुभाष, आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश : विजेता खिलाड़ियों को मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित