एसटीपी प्लांट परियोजना को समय से पूरा करें-नगरायुक्त
अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता पर नगरायुक्त ने ली जानकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज निगम अधिकारियों को साथ लेकर ढमोला के दूसरी ओर बनाये जा रहे 135 एमएलडी प्लांट की निर्माण प्रगति जानने के लिए निरीक्षण किया और साइट पर ही उपजिलाधिरी सदर, जल निगम व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता पर निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को परियोजना समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना का कार्य रुकना नहीं चाहिए।
सहारनपुर महानगर की सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल निगम ग्रामीण मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा नमामि गंगे के तहत ढमोला नदी के दूसरी ओर 135 एमएलडी क्षमता के एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा एनजीटी के निर्देशों का हवाला देेते हुए नदी पर 50 मीटर लम्बाई में पुल बनाये जाने के लिए कहा जा रहा है। यदि पुल निर्मित किया जाता है तो एसटीपी निर्माण के लिए आवंटित भूमि का क्षेत्रफल कम हो जायेगा। परियोजना को पूरा करने के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता के सम्बंध में उक्त बैठक निर्माण साइट स्थित कार्यदायी संस्था जल निगम के कार्यालय पर आयोजित की गयी।नगरायुक्त ने बैठक में राजस्व अभिलेखों में निर्माण स्थल की भूमि तथा साइट प्लान की नक्शे के माध्यम से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त भूमि ली जाएं, लेकिन उससे पूर्व जलनिगम व सिंचाई विभाग एसडीएम सदर के साथ जिलाधिकारी को समस्त स्थिति से अवगत कराएं। नगरायुक्त द्वारा पूछे जाने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना को पूरा करने के लिए दो वर्ष का समय निर्धारित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्धारित समय में ही परियोजना का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में एसडीएम सदर सुबोध कुमार, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव, महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, के अतिरिक्त जल निगम , सिंचाई विभाग तथा कार्यदायी संस्था जल निगम ग्रामीण मुजफ्फरनगर इकाई के अधिशासी अभियंता भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ