जिला कारागार सहारनपुर में की गई 100 बंदियों की नशा मुक्ति काउंसिलिंग
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिला कारागार सहारनपुर में एक विशेष जागरूकता एवं काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक सहारनपुर एवं क्षेत्राधिकारी श्री रविकान्त पाराशर द्वारा सहभाग करते हुए कुल 100 निरुद्ध बंदियों की काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग के दौरान बंदियों को नशे के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि नशा व्यक्ति को अपराध की ओर ले जाता है तथा उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। बंदियों को नशे से दूर रहकर सकारात्मक सोच, आत्मसंयम एवं अनुशासित जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बंदियों से संवाद कर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना तथा नशा मुक्ति, परामर्श एवं पुनर्वास से जुड़ी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। जिला कारागार में आयोजित यह कार्यक्रम बंदियों के सुधार, पुनर्वास एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय और प्रभावी पहल माना जा रहा है
0 टिप्पणियाँ