Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया रोडवेज बस चालको-परिचलको का स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया रोडवेज बस चालको-परिचलको का स्वास्थ्य परीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-संयुक्त निदेशक-प्रिवेंशन, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मे मे आज स्थानीय कोर्ट रोड कचहरी के पुल के पास गिल कलोनी स्थित रोडवेज वर्कशॉप डिपो मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सामान्य स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया

 सेंकड़ो की तादाद मे बस चालको, परिचालको, क्षेत्रीय एवं सहायक कार्यालय के स्टॉफ का चिकित्सको द्वारा सामान्य चैक अप, शुगर जाँच, नेत्र जाँच, एच आई वी जाँच , हेपेटाइटिस,सिफलिस, छाती का एक्स- रे  किया गया एवं आवश्यकता पड़ने पर बलगम की जाँच के नमूने भी एकत्र किये गये इस मोके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया एवं आवश्यक दवा वितरित भी की गयी इस मोके पर परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह, सर्विस मैनेजर अक्षय कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जोगेंद्र सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह, वरिष्ठ क्षय रोग लैब पर्यवेक्षक एम पी सिंह चावला, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक विजेंद्र कुमार,डा पंकज,दिशा की सी एस ओ ममता चौधरी, मेडिकल वैन के चिकित्सक डा राममोहन राठौर, फार्मासिस्ट शुभम कुमार, स्टॉफ नर्स सन्नी कुमार, लैब टेकनीशियन सरिता, अक्षय,सीमा, पायलेट विशाल, एच आइवी काउंसलर कुलदीप शर्मा एस ती आई काउंसलर रीटा, हेंड हैंडेड एक्स रे विंग से मोहमद उमर, अंकुश, योगेंदर, बाला जी ब्लड बैंक से प्रमिल, श्रॉफ आई हॉस्पिटल से योगेश, किशन पाल, ओपथेलेमिस्ट एस सी बंसल का विशेष योगदान रहा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया रोडवेज बस चालको-परिचलको का स्वास्थ्य परीक्षण