चौधरी चरण सिंह एक नाम ही नहीं विचार है- चौ नीरपाल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- चौधरी साहब सभी किसानों की आत्मा में बसे हुए हैं।देश के महान किसान नेता को हम याद करे,उनकी विचार धारा का प्रचार प्रसार करे।
गांव भोजपुर में रालोद युवा जिलाध्यक्ष पुनीत चौधरी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोकदल की बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि हम सब 23 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें गांव गांव मे पुष्पांजलि अर्पित करें। चौधरी साहब सभी किसानों की आत्मा में बसे हुए हैं।देश के महान किसान नेता को हम याद करे,उनकी विचार धारा का प्रचार प्रसार करे।युवाओं को उनके आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित करे यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि,पुष्पांजलि होगी।युवा जिलाध्यक्ष पुनीत चौधरी ने कहा कि हम सभी चौधरी चरण सिंह के सच्चे अनुयाई है उनकी विचार धारा को गांव गांव घर घर पहुंचाएंगे।बैठक में 23 दिसम्बर को अधिक से अधिक संख्या में सहारनपुर पहुंचने का आहवान किया गया।जयंती पर हसनपुर चुंगी से लेकर चौधरी चरण सिंह चौक तक पद यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर हरपाल सिंह, नीटू चौधरी,राजदीप सिंह,धीर सिंह,अम्बरीष, सुखबीर सिंह,योगेश चौधरी,प्रमोद चौधरी,अजब सिंह,बिल्लू कुमार, आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ