Ticker

6/recent/ticker-posts

उप ज़िलाधिकारी ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण

उप ज़िलाधिकारी ने किया गौशालाओं का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ज़िलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार, उप जिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने ग्राम गडौला और ढाला माजरा स्थित गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्दी और शीतलहर से गौवंश के बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए टीनशेड को पर्दों से ढका जाए और गौवंश के लिए 'कैटल कोट' (झूल) की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को बीमार पशुओं के तत्काल उपचार और नियमित निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही, गौशाला परिसर में अलाव जलाने, स्वच्छ पेयजल और पर्याप्त हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य भीषण ठंड में गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश : विजेता खिलाड़ियों को मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित