Ticker

6/recent/ticker-posts

स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों ने किया राष्ट्रपति भवन का भ्रमण

 स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों ने किया राष्ट्रपति भवन का भ्रमण

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक टूर पर दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे और भवन की ऐतिहासिक वास्तुकला, संग्रहालय, उद्यान तथा प्रशासनिक महत्व की जानकारी हासिल की।

स्कूल के चेयरमैन साद फैजान सिद्दीकी ने कहा कि बताया कि राष्ट्रपति भवन केवल भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास नहीं है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक भी है। बताया कि शैक्षणिक भ्रमण पर गए बच्चों को प्रशिक्षित गाइड्स के माध्यम से राष्ट्रपति भवन के निर्माण, उसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वहां होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों में राष्ट्रीय चेतना, नागरिक जिम्मेदारी और नेतृत्व क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक और जीवनोपयोगी सीख प्रदान करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव हाशिमपुरा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर