Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए 30वें दिन भी स्वच्छता अभियान रहा जारी

 स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए 30वें दिन भी स्वच्छता अभियान रहा जारी

जनपद में चल रही सफाई व्यवस्था का जिलाधिकारी स्वयं कर रहे है निगरानी’

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-मुख्यमंत्री निर्देश पर जनपद को स्वच्छ,सुंदर,क्लीन बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में 30वें दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि चिन्मय डिग्री कॉलेज चौक के पास कचरा सफाई का कार्य एवं भेल टाउनशिप में एडमिस्ट्रेन विभाग द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया। भगत सिंह चौक से एचआरडीसी चौराहा तक डिवाइडर पर पेड़ो की छटनी का कार्य तथा उनकी साफ सफाई कराई गई। पेंटागन मॉल के पास एवं डिस्पेंसरी के पास सफाई का कार्य कराया गया।खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि लक्सर हाईवे का दौरा कर,कूड़ा एकत्रित करने एवं साफ सफाई के लिए हिम विलेज एनजीओ से विचार विमर्श किया गया।अपर परियोजना निर्देशक डीआरडीए नलिनीत घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि महिला समूह द्वारा ब्लॉक लक्सर के अकोड़ा कलां एवं डूंगरपुर ग्राम पंचायत में साफ सफाई का कार्य किया,महिलाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बने,उसका असर धरातल पर दिखने लगा है।शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गांव हाशिमपुरा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर