Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा के जिला अध्यक्ष व जिला सचिव ने संयुक्त रूप से मजदूरों के बीच जाकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस

सपा के जिला अध्यक्ष व जिला सचिव ने संयुक्त रूप से मजदूरों के बीच जाकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 

रिपोर्ट  फ़ैसल मलिक

जलालाबाद- ग्राम सोहंजनी उमरपुर में जनपद शामली के मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष इकराम राव की अध्यक्षता में मनाया अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, जहां सपाईयों द्वारा खेत में काम कर रहे श्रमिकों को संविधान रचियता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर देकर व मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।और श्रमिक हितों ओर उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जनपद शामली के जिला सचिव राशिद मलिक ने जानकारी देते हुए बताया  कि 1 मई को मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 19वीं शताब्दी में हुई थी। उससे पहले अमेरिका और यूरोप के कारखानों में मजदूरों से 15-16 घंटे की कड़ी मेहनत करवाई जाती थी लेकिन उस काम के बदले उन्हें बहुत कम मजदूरी दी जाती थी। मजदूरों के पास ना तो कोई अधिकार थे और ना ही उन्हें छुट्टी मिलती थी। ऐसा समझ लीजिए कि उनकी स्थिति बेहद दयनीय थी। भारत में मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई 1923 को चेन्नई में हुई थी इस दिन मद्रास हाई कोर्ट के सामने मजदूरों की सभा आयोजित की गई और श्रमिकों के अधिकारों को लेकर आवाज उठाई गई तभी से ही मजदूर संरक्षित हुए।  जिला अध्यक्ष इकराम राव ने बताया मजदूर दिवस का महत्व उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस सिर्फ एक छुट्टी का दिन नहीं है बल्कि यह मजदूरों के योगदान को सम्मान देने का दिन है। आज भी दुनिया भर में मजदूरों को उनके हक की मजदूरी से वर्क एनवायरमेंट और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस दिन को मनाकर हम उनके संघर्ष को याद करते हैं और उनके अधिकारों के लिए आम जनता और मजदूरों में जागरूकता फैलाते हैं। इस अवसर पर अनिल कुमार, बिल्ला, शादाब, बिल्लो राव, इकराम राव, राशिद मलिक, इमरान,ओमवती, रेशमा, मधु, रेनू आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलित समाज से सकारात्मक एवं निरंतर संवाद स्थापित करके संगठन के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे-तनुज पुनिया