संस्था हमेशा समाज हित में कार्य करती है और लोगो की सेवा करती रहेगी -अध्यक्ष परम बत्रा
सहारनपुर । हैंड्स टू केयर वेलफेयर सोसायटी पिछले पांच वर्षो से मानवता हित के लिए रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप,शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की सहायता,और जरूरतमंदों को दवाइयां, उनका इलाज आदि कार्य करती आई हैं। हैंड्स टू केयर द्वारा सरबंसदानी दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की माता "माता गुजर कौर जी" व चार साहिबजादो की शहादत को समर्पित हर साल की तरह इस साल भी स्वार्थ शिविर अम्बाला रोड दर्पण चौक के सामने भाई बीर सिंह द्वारा अरदास करके शुरू किया गया। जिसमे सुबह से चाय , पकोड़े , ब्रेड छोले , पुलाव आदि का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष परम बत्रा ने कहा कि संस्था लगातार मानवहित के कार्य करने के लिए तत्पर रही हैं और आगे भी इसी पथ पर अग्रसर रहेगी। महासचिव कार्तिक खुराना जी और कोषाध्यक्ष विजय दत्ता जी ने संयुक्त रूप से बताया की वे सभी दानी दातायो का हाथ जोड़ कर शुक्रिया किया जो हमेशा से सोसाइटी के साथ सेवा में खड़े रहते है और से बताया की यह संस्था हमेशा समाज हित में कार्य करती है और लोगो की सेवा करती रहेगी । इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह बत्रा , मोहिंदर पल सिंह बत्रा, देवेंद्र सचदेवा, भी उपस्थित रहे। अंकित अरोड़ा, नमन सचदेवा , श्वेता बेदी , निकिता मनुजा, उदय बनर्जी, विक्की लूथरा , विक्की खुराना , अमन बब्बर ,जितेंद्र पल सिंह जी , पारस टुटेजा , प्रिंस सचदेवा , सिमरन सचदेवा , शिव कुमार गौड़, मनमीत कौर, शुभांग गौड़, राजू सचदेवा, विक्की खुराना, वीरेंद्र गुप्ता, हैप्पी कालरा, गुर्जस बत्रा, शिवांगी बब्बर, रिंपल बत्रा, नेहा, गौरव मदान, भारत मदान, सदस्यों का सहयोग रहा ।
0 टिप्पणियाँ