चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा होने के साथ-साथ बड़े अर्थशास्त्री भी थे- चौधरी धीर सिंह
सहारनपुर चौधरी चरण सिंह जन्म सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आज चौधरी चरण सिंह एवं लघु उद्योग विषय पर आधारित एक विचार गोष्ठी का आयोजन खाता खेड़ी में किया गया । जिसको संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राव केसर प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने कहा चौधरी चरण सिंह कुटीर उद्योग के हामी थे ।वह कहा करते थे यदि खेती के साथ-साथ उससे संबंधित कुटीर उद्योग भी गांव में लगेंगे तो किसान आत्मनिर्भर बनेगा एवं उसकी आय के स्रोत बढ़ेंगे।
विचार गोष्ठी में भूरा मलिक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा होने के साथ-साथ बड़े अर्थशास्त्री भी थे गुलफाम मलिक मुमताज मलिक ने भी चौधरी चरण सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में मुख्य रूप से मैं महफूज मलिक, राव उस्मान, गयूर मलिक ,निसार मलिक ,कारी मोनिस, आलिम कसार, सोनू कुरैशी, नवाब हैदर, हाफिज अंसार ,शहजाद मलिक ,साहिल मलिक, नौशाद मलिक ,हाजी राव फारूक ,एहसान पार्षद, हाजी नफीस, हाजी नईम, साहिल मलिक ,शमीम, मुजम्मिल, शमशेर ,पप्पू, काशिफ, अल्ताफ राजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ