Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ से बचाव के दृष्टिगत की बैठक

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ से बचाव के दृष्टिगत की बैठक

अधिकारी सौंपे गए उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से करें निर्वहन-मनीष बंसल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर, -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने संभावित बाढ के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में बैठक की। 

श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि बाढ़ चौकियों को समय से क्रियाशील कर लिया जाए। गोताखोरों को चिन्हित करते हुए उनकी सूची अपडेट की जाए। प्रत्येक बाढ़ प्रभावित ग्राम में बाढ़ सुरक्षा समिति का गठन कर लिया जाए। डीएसओ ड्राई राशन खरीदने संबंधी सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नालों की सफाई समय से की जाए। ढमोला और पांवधोई नदी के तलों की सफाई के साथ संभावित बाढ़ क्षेत्रों में नदियों के किनारे ऊंचे बनाए जाएं। उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए। बाढ़ के समय प्रयोग होने वाले उपकरणों की क्रियाशीलता की जांच कर लें। सिंचाई विभाग की योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माणों कार्यों के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर निरीक्षण करें। जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मच्छरों की रोकथाम के उपायों की व्यवस्था करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि भूसा और हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था रखें। लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्कूलों में बिजली गिरते समय किए जाने वाले बचाव के उपाय की जानकारी बच्चों को दी जाए।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के सभी पशुओं का डाटा सुरक्षित रखने के साथ ही भूसा को स्टोर करना सुनिश्चित करे। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सौंपे गये उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री व्योम बिंदल, पुलिस अधीक्षक देहात श्री सागर जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सिद्धार्थ वर्मा, अपर नगर आयुक्त, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने संभावित बाढ से बचाव के दृष्टिगत की बैठक